सोनम इंदौर से बुर्का पहन कर कार से गाजीपुर के लिए भागी थी। कार का चालक अपने साथ एक अन्य दोस्त को भी ले गया था। सोनम ने गाजीपुर जाने से पहले बार बार कार रुकवाकर कुछ काॅल किए थे। ड्रायवर उसे गाजीपुर बाइपास पर छोड़कर चले गया था। राजा रघुवंशी के परिजनों का आरोप है कि सोनम की मां को भी योजना की जानकारी थी  उन्होंने अपनी बेटी को बचाने के  खातिर इस बात को छुपाए रखा।उधर सोनम की एक सहेली का नाम भी इस हत्याकांड में उछल रहा है। परिजनों का कहना है कि पुलिस को उसकी सहेली से भी पूछताछ करना चाहिए। सहेली को भी हत्याकांड की जानकारी पता होगी। फिलहाल पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है l