बैतूल l ग्राम धनोरा पारसडोह निवासी कृषक गेंदलाल वासनकर ने अपनी मेहनत और सरकारी योजनाओं के सहारे कृषि कार्य में सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा संचालित कस्टम हायरिंग सेवा केंद्र योजना के तहत उन्होंने ट्रैक्टर चलित रीपर कम्‍बाइंडर खरीदा हैजिसकी कीमत लगभग 2 लाख 80 हजार रुपये है। इस योजना के तहत उन्हें 1 लाख 40 हजार रुपये की सब्सिडी मिलीजिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई और कृषि कार्य में सुधार आया।

       गेंदलाल वासनकर ने बताया कि इस ट्रैक्टर चलित रीपर कम्‍बाइंडर की मदद से उन्हें खेती के काम में बहुत फायदा हो रहा है। पहले उन्हें फसलों की ढुलाई और अन्य कृषि कार्यों के लिए महंगे उपकरणों की कमी होती थीलेकिन अब यह उपकरण मिलने से उनका काम पहले से अधिक सुलझ गया है और कृषि कार्य में समय की बचत भी हो रही है। कृषक गेंदालाल ने कहा कि कृषि अभियांत्रिकी विभाग की यह योजना उन किसानों के लिए बहुत लाभकारी साबित हो रही हैजिनके पास महंगे कृषि उपकरण खरीदने का साधन नहीं है। इस योजना से छोटे किसान तकनीकी मदद का लाभ उठा सकते हैं। कृषक गेंदालाल ने किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया है।