कृषक अनिल उबनारे ने की स्ट्रा रीपर से नरवाई से भूसा बनाने की शुरुआत

बैतूल जिले के ग्राम बासपानी के प्रगतिशील कृषक अनिल उबनारे ने राज्य शासन द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही नरवाई प्रबंधन के अंतर्गत स्ट्रा रीपर मशीन क्रय कर खेती को आधुनिक दिशा दी है। यह न केवल किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों से जोड़ रही है, बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति को सशक्त भी कर रही है।
कृषक अनिल उबनारे ने बताया कि स्ट्रा रीपर मशीन की कुल लागत 3 लाख 50 हजार है, जिसमें से उन्हें 1 लाख 30 हजार की अनुदान राशि राज्य शासन से प्राप्त हुई। उन्होंने इस मशीन की मदद से खेतों में बची नरवाई को संधारित कर भूसा तैयार करने का कार्य शुरू किया है। इससे जहां एक ओर पराली जलाने जैसी समस्याओं से मुक्ति मिली है, वहीं दूसरी ओर भूसे की बिक्री से उनकी आमदनी में भी इजाफा हुआ है। कृषक अनिल ने कहा कि पहले खेत में फसल काटने के बाद बचे हुए अवशेषों को जलाना मजबूरी थी, जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता था और खेत की उर्वरता भी प्रभावित होती थी। अब इस मशीन की सहायता से वे इन अवशेषों को भूसे में बदल रहे हैं, जिसकी बाजार में अच्छी मांग है। उन्होंने बताया कि इस योजना से न केवल वे स्वयं लाभान्वित हुए हैं, बल्कि आसपास के अन्य कृषक भी इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं। मशीन के उपयोग से खेतों की सफाई सुचारु रूप से हो रही है और भूमि की अगली फसल की तैयारी भी समय पर संभव हो रही है। कृषक अनिल उबनारे ने राज्य शासन की इस पहल के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन की यह योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है।