प्राकृतिक खेती के नाम चौपाल का आयोजन 26 जून को

जबलपुर l लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह के आह्वान पर प्राकृतिक खेती के नाम चौपाल का आयोजन 26 जून को मानस भवन सभागार में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम की व्यवस्था देखने के लिए आज मंत्री श्री सिंह कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना व पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मानस भवन पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान बताया गया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तथा गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत तथा विशिष्ट अतिथि किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना शामिल होंगे।