कुलदीप ट्रेडर्स की बीज गोदाम सील, गुणवत्ता जांच जारी

मंडला l किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज और मानक उर्वरक सुनिश्चित कराने की शासन की मंशा के तहत कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देश पर कृषि विभाग लगातार कृषि सेवा दुकानों का औचक निरीक्षण कर रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को एसडीओ कृषि मधु अली ने फूलसागर स्थित कुलदीप ट्रेडर्स का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बीज विक्रय को लेकर अनियमितता पाए जाने पर गोदाम को सील करने की कार्रवाई की गई। एसडीओ कृषि मधु अली ने बताया कि यह अभियान आगे भी सतत जारी रहेगा और अनियमितता पाए जाने पर संबंधित दुकानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सलवाह में बिना लायसेंस के संचालित 3 दुकानों पर कार्यवाही
कृषि विभाग के द्वारा की जा रही औचक निरीक्षण के दौरान घुघरी विकासखंड के सलवाह में बिना वैध लायसेंस के संचालित खाद-बीज की 3 दुकानों पर नियमानुसार कार्यवाही की गई। निरीक्षण के दौरान सलवाह के रामजी किराना मार्ट, जितेन्द्र ट्रेडर्स तथा सावित्री बाई चैधरी गल्ला दुकान में बिना लायसेंस के खाद-बीज का विक्रय होना पाया गया, जिस पर विक्रय प्रतिबंधित करते हुए संबंधित सामग्री की जप्ती की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान सहायक संचालक माया हितेन्द्र, चैकी प्रभारी सलवाह लक्ष्मीचंद बिसेन, कृषि विस्तार अधिकारी शैलेन्द्र सैयाम, परसराम झारिया उपस्थित थे।