आगरा में ऑटो चालक बिलाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। उसका कत्ल उसकी प्रेमिका ने ही कराया है । प्रेमी की पहले कलाई काटी और फिर उसका गला काटकर मौत के घाट उतार दिया।  के जोनल पार्क में बोदला निवासी ऑटो चालक बिलाल  का शव मिला था। हत्याकांड के खुलासे के लिए दो टीमें लगी थीं। पुलिस ने रविवार  शहीद नगर निवासी आमिर खान को गिरफ्तार किया।  एक ब्लेड और छुरी बरामद की गई। पुलिस के मुताबिक, आरोपी आमिर ने बताया कि 10 साल से उसकी दोस्ती फरमान से है। दोनों पच्चीकारी करते थे। पिछले काफी समय से वो चमराैली में पत्थर का काम करने लगा, जबकि फरमान ने प्रतापपुरा पर कार डेकोरेशन का काम शुरू कर दिया।
 6 साल से फरमान के प्रेम संबंध अपनी माैसी की बेटी से चल रहे थे। फरमान ने आमिर को बताया कि प्रेमिका के संबंध बिलाल से भी चल रहे थे। मगर, अब वो बिलाल से संबंध खत्म करना चाहती है। उससे निकाह करना चाहती है। मगर, वह परेशान करता है। इस पर तीनों ने बिलाल को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
दोनों ने बिलाल को काम दिलाने के बहाने दोस्ती गांठ ली। साजिश के तहत आमिर और फरमान बिलाल को पार्टी करने के बहाने जोनल पार्क चाैपाटी की तरफ ले गए। एक जगह पर शराब पार्टी की। बिलाल के नशे में होने पर उसके सिर में ईंट से प्रहार किया। बाद में पार्क के अंदर ले गए। छुरी और ब्लेड से उसके गले और हाथों की कलाई काटकर हत्या कर दी थी।