दिनदहाड़े युवती के अपहरण की कोशिश गांव वालों ने की आरोपी की धुनाई, कार में की तोड़फोड़ ,लगाई आग

छिंदवाड़ा के चौरई थाना क्षेत्र में एक युवती से छेड़छाड़ की घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया। गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों की कार को घेरकर पहले उसमें तोड़फोड़ की और फिर आग के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी विनोद युवती से शादी करना चाहता था। परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे, परिवार की आपत्ति के बाद युवती ने भी विवाह से इंकार कर दिया था। चर्चा है कि आरोपी ने युवती के अपहरण की भी कोशिश की लेकिन माता-पिता के साथ होने के कारण वह असफल रहा। हालांकि, पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत में अपहरण की बात का उल्लेख नहीं किया गया है। सांख और गिरीडिया गांव के बीच की घटना है। पुलिस को आरोपी की कार सड़क किनारे पलटी हुई और पूरी तरह जली हुई हालत में मिली। आशंका जताई जा रही है कि आक्रोशित ग्रामीणों ने कार को घेरकर उसमें आग लगा दी। पुलिस ने आरोपी विनोद के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 74, 78 और 351(3/5) के तहत मामला दर्ज किया है। घटना के बाद से आरोपी फरार है और पुलिस लगातार उसकी तलाश में दबिश दे रही है।