कटनी जिले में एक विक्षिप्त व्यक्ति ने खेत में काम कर रही एक महिला पर हमला कर उसकी नाक और दोनों कान काट दिए। गंभीर हालत में महिला को उसके पति रामदास दहिया जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज चल है। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना बिलहरी चौकी अंतर्गत ग्राम करहैंया की है। गुड्डी बाई दहिया खेत में मूंग तोड़ने के बाद लकड़ी काटकर घर लौट रही थीं। इस दौरान एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने उस पर हमला कर पहले उनकी नाक और फिर दोनों कान काट दिए। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी भाग निकला। उसके दोनों कान अलग हो चुके हैं और नाक में भी गहरी चोट है। उसे 24 घंटे के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। पुलिस ने फिर दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है l