भोपाल l सूत्रों के अनुसार  37 वर्षीय विजय सिंह मूलत: उत्तराखंड के रहने वाले थे। वे सेना में हवलदार थे तथा उनकी पोस्टिंग बैरागढ़ स्थित सेना के कार्यालय में थी। गत दिवस वे प्रशिक्षण व रिहर्सल के लिए सूखी सेवनिया स्थित फायरिंग रेंज पहुंचे थे। इस रेंज में कल जवानों को ड्रोन के द्वारा बम फेंक कर हमला करने व हमले से बचने की ट्रेनिंग दी जा रही थी। इस दौरान  आसमान में उड़ रहे एक ड्रोन में रखा लोहे का डमी बम विजय के सिर पर गिर गया। इस वजह से उनके सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें तुरंत ही सेना के अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनकी मौत हो गई।