पंद्रह हजार रुपये दो और टीसी ले जाओ

छिंदवाडा़ l अभिभावक शोभा उइके ने जिला शिक्षा अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई है कि उनके पुत्र अजित उइके ने स्कूल से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण की थी और अब वह 11वीं में प्रवेश ले चुका है। जब उन्होंने स्कूल से टीसी की मांग की, तो प्राचार्य ने 15 हजार रुपए की मांग कर दी। भविष्य की पढ़ाई के लिए टीसी जरूरी होता है और इस पर पैसे की मांग न सिर्फ गैरकानूनी है l उइके का दावा है कि उनकी कोई भी फीस बकाया नहीं है। इसके बावजूद टीसी देने से इनकार कर पैसा मांगा जा रहा है, जो साफ तौर पर अवैध वसूली है। स्कूल की प्राचार्य श्रद्धा त्रिपाठी से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, तो उन्होंने बातचीत से साफ इनकार कर दिया। पूरा मामला नागपुर रोड स्थित महर्षि विद्या मंदिर एक बार फिर विवादों में आ गया है।