हरदा / कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने मंगलवार को कृषि उपज मण्डी खिरकिया का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने इस दौरान उपस्थित किसानों से चर्चा कर वहाँ आ रही समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान एसडीएम खिरकिया श्री अशोक डेहरिया सहित मण्डी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री जैन ने एसडीएम खिरकिया श्री डेहरिया को गोदामों का निरीक्षण कर मूंग का स्टॉक वेरिफिकेशन करने के निर्देश दिये। उन्होने मण्डी सचिव को निर्देश दिये कि किसानों की सुविधा के लिये किसान विश्राम गृह खुला रखा जाए तथा वहां किसानों के लिये आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।