बहुचर्चित रोहित हत्याकांड के आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस

कटनी जिले के बहुचर्चित रोहित चंचलानी हत्याकांड में चार में से तीन आरोपी दीपक मोटवानी, आकाश पोपटानी और महेश आडवाणी ने कटनी पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। चौथा आरोपी अभी भी फरार है हालांकि, रोहित की हत्या के बाद क्षेत्र में फैले आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों का जुलूस निकाला। उनके हाथों में हथकड़ी लगाकर शहर के विभिन्न इलाकों में उन्हें घुमया गया।
माधवनगर पुलिस के अनुसार, 20 जून की रात शातिर बदमाश दीपक मोटवानी ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर रोहित चंचलानी की बेरहमी से हत्या की थी। माधवनगर थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 668/25 के तहत BNS की धाराओं 296, 115(2), 109(1), 103(1), 3(5) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। बाद में तीनों आरोपियों ने अपना वीडियो बनाकर खुद को सुरक्षित बताते हुए माधवनगर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया।