11 घंटे सड़क पर चक्काजाम, भीड़ ने की पत्थरबाजी, थानेदार घायल

सिंगरौली में एक सड़क हादसे के बाद जनआक्रोश फूट पड़ा। विनय पांडे की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई। इससे गुस्साए स्थानीय लोगों ने बैढ़न-सीधी मुख्य मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। यह विरोध-प्रदर्शन करीब 11 घंटे तक चला l भीड़ ने पथराव किया और ट्रक में आग लगाने की कोशिश की l लोग कलेक्टर और विधायक को मौके पर बुलाने की मांग करते रहे, लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि मौके पर नहीं पहुंचा। इस दौरान भीड़ ने पथराव कर दिया, जिसमें थानेदार घायल हो गए। भीड़ ने ट्रक में आग लगाने की कोशिश भी की l विनय अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। वह किडनी की बीमारी से जूझ रहा था और पिता संतोष पांडे किसान हैं, जिन्होंने बेटे के इलाज के लिए 5 एकड़ जमीन तक बेच दी थी। विनय अस्पताल में रूटीन चेकअप के लिए निकला था, लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया।