कलेक्टर ने किया मिलेट प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण

जबलपुर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने मोहनटोला में एक जिला एक उत्पाद अंतर्गत स्थापित मिलेट प्रसंस्करण इकाई (न्यूट्रीजो मिलेट्स प्राईवेट लिमिटेड) का निरीक्षण किया। उन्होंने इकाई के संचालक से प्रोसेसिंग यूनिट के विषय में विस्तार से जानकारी ली। साथ ही प्रोसेसिंग मिल की अलग-अलग यूनिट्स में अनाज की सफाई, मिलिंग, पाॅलीसिंग, पैकिंग एवं भंडारण क्षेत्र का निरीक्षण किया। न्यूट्रीजो मिलेट्स प्राईवेट लिमिटेड इकाई ओडीओपी अंतर्गत स्थापित की गई है। उपसंचालक कृषि ने बताया कि बायर, सेलर मीट के माध्यम से मंडला जिले में उत्पादित हो रहे मिलेट्स की प्रोसेसिंग के लिए यूनिट की स्थापना के प्रयास किए गए। यूनिट के लिए उद्यमी को एमएसएमई के माध्यम से 40 प्रतिशत सब्सिडी प्रदाय की गई है। यूनिट की क्षमता 2 टन प्रति घंटा है। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट, उपसंचालक कृषि अश्विनी झारिया, संचालक आत्मा परियोजना श्री आरडी जाटव, एसडीओ कृषि मधु अली सहित संबंधित उपस्थित थे।