कृषक संजय सिंह अब Ïस्प्रकलर से करेंगे सिंचाई, पानी की होगी बचत

रीवा l जल गंगा संवर्धन अभियान जल के संरक्षण के साथ ही पानी के कम से कम उपयोग का अभियान है। इस अभियान में विभिन्न विभाग जल संरक्षण व जल की बचत के लिये कार्य कर रहे हैं। इसी श्रृंखला में कृषि विभाग द्वारा किसानों को कम पानी से अधिक सिंचाई के उद्देश्य से Ïस्प्रकलर सेट प्रदान किये गये हैं।
जिले के बरहदी ग्राम निवासी कृषक संजय सिंह को अभियान के दौरान कृषि विभाग द्वारा 10 नग Ïस्प्रकलर नोजल एवं 60 नग पाइप प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत प्रदान किये गये। कृषक संजय सिंह बताते हैं कि Ïस्प्रकलर के माध्यम से सिंचाई में कम पानी लगेगा तथा अधिक फसल का उत्पादन होगा। कृषक श्री सिंह अन्य कृषकों को भी Ïस्प्रकलर के उपयोग की सलाह देते हुए शासन द्वारा संचालित योजनाओं के लिये मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देते हैं।