कृषि विभाग द्वारा सबलगढ़-जौरा में बीज दुकानों पर छापामार कार्यवाही सबलगढ़ व जौरा के 06 बीज विक्रेताओं को नोटिस

मुरैना /खरीफ फसल के लिए बीज खरीदी का कार्य युद्ध स्तर पर जिले में चल रहा है। किसान दुकानों से बीज खरीद रहें है। किसान को उचित दाम एवं उन्नत किस्म का बीज मिले। इसके लिए कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना के मार्गदर्शन में प्रभारी उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग श्री अनंत बिहारी सरैया ने विगत दिवस विकासखंड सबलगढ़, जौरा में बीज की दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पंजाब बीज भंडार सबलगढ़, जय किसान बीज भंडार सबलगढ़, हलधर किसान बीज भंडार सबलगढ़, कृष्णा बीज भंडार सबलगढ़ एवं विकासखंड जौरा में सती माँ खाद बीज भंडार, माँ पीताम्बरा बीज भंडार जौरा को अनियमितताओं पाये जाने पर कारण बताओ सूचना पत्र दिया गया। कृषि आदान विक्रेताओं की बैठक विकासखंड सबलगढ़, कैलारस एवं जौरा में ली। तथा उन्हें नियमानुसार विक्रय करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही निर्देश दिए कि भविष्य में यदि अनियमितता के साथ विक्रय किया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगा। इस अवसर पर श्री चंद्रपाल राठौड़, श्री रामनरेश शर्मा एवं संबंधित विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मौजूद थे।