गुरुग्राम में 24 जून को एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर रोमिल वोहरा की मां रिषा का दर्द छलका। कांसापुर श्मशान घाट के लिए रोमिल का शव ले जाए जाते समय रिषा बिलख बिलखकर रो रही थीं। उन्होंने तेज आवाज में कहा, जिन मां-बाप की औलाद गलत रास्ते पर चल पड़ती है, उन पर क्या बीतती है, ये वही जानते हैं। मेरा इकलौता बेटा एनकाउंटर में मारा गया। मैं और मेरे पति इस दर्द को सहन नहीं कर पा रहे हैं। यह पीड़ा उन सभी मा-बाप को झेलनी पड़ती है, जिनकी औलाद गलत रास्ते पर चल पड़ती है। मैं भगवान से यही प्रार्थना करती हूं कि ये दुख किसी और मां को न मिले.... किसी का बेटा गैंगस्टर न बने।"

यह दर्द है गुरुग्राम में 24 जून को एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर रोमिल वोहरा की मां रिषा का। यमुनानगर के अशोकनगर निवासी रिषा और उनके पति कपिल वोहरा जेल में बंद हैं। बेटे के अंतिम संस्कार के लिए दोनों को जेल से विशेष अनुमति पर छोड़ा गया।