भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान शाही मस्जिद पर फेंकी जूते -चप्पले, थाने में नाराज भीड़, FIR दर्ज

भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में भी रथ यात्रा का आयोजन किया गया l खाती समाज द्वारा निकाली गई रथ यात्रा का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें यात्रा में शामिल कुछ लोग छत्री चौक स्थित शाही मस्जिद की ओर जूते-चप्पल फेंकते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही मुस्लिम समाज में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में समाज के लोग खाराकुआं थाना पहुंचे और वीडियो के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है l