अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बॉर्डर पर खतरनाक जंग का ऐलान हो चुका है। तालिबान युद्ध का आदी है, लेकिन पाकिस्तान में इस खबर के बाद हड़कंप मच गया है। वहीं अब खबर है कि उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 13 सैनिक मारे गए है। जानकारी के अनुसार, यह हमला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुआ, जो अफगानिस्तान की सीमा के पास स्थित है।