सिस्टम को सुधारने की दिशा में महिला सांसद की अनुकरणीय पहल,अन्य नेता और अफसर भी करें अनुसरण

शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने अपनी पुत्री गिरीश नंदिनी सिंह का शासकीय प्राथमिक कन्या शाला राजेंद्र ग्राम में प्रवेश कराया। इस दौरान अभिभावकों तथा छात्रों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि हर बच्चा स्कूल जाए और हर बेटी आगे बढ़े यही संकल्प हर माता-पिता का होता है। यह विद्यालय राजेंद्र ग्राम बस स्टैंड परिसर में स्थित है जो कि सांसद के घर से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर है। यदि सांसद हिमाद्री सिंह की तरह ही अन्य सांसद, विधायक, मंत्री, कलेक्टर, कमिश्नर, एसपी भी अपने बच्चों का शासकीय स्कूलों में दाखिला कराएं तो निश्चित ही शासकीय स्कूलों की गुणवत्ता में सुधार होगा और शिक्षा का स्तर भी सुधरेगा l