एक ऐसा विधानसभा क्षेत्र जो हर बार बदल देता है अपना विधायक

आगर विधानसभा क्षेत्र मध्य प्रदेश का ऐसा विधानसभा क्षेत्र जो हर बार अपना विधायक बदल देता हैl आगर मध्य प्रदेश का 51 वा जिला बना थाl यहां के मतदाता भी बड़े अजब है गजब है पिछले पचास सालो के चुनाव परिणाम तो यही बताते हैं कि यहां का मतदाता हर बार अपना विधायक बदल देता है, 1972 में कांग्रेस के मधुकर मरमट विधायक बने थेl वर्ष 1977 में मतदाताओं ने सत्यनारायण जटिया को विधायक चुना था ,1980 में भाजपा के भूरेलाल तो 1985 में कांग्रेस की शकुंतला चौहान विधायक चुनी गईl वर्ष 1990 में भाजपा के नारायण केसरी 19 93 में गोपाल परमार, 1998 में कांग्रेस के रामलाल मालवीय, 2003 में रेखा रत्नाकर और 2008 के चुनाव में लालजी राम मालवीय को विधायक बनने का अवसर मिला, 2013 में मनोहर ऊंटवाल विधायक चुने गए , 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ने के कारण फिर आगर में उपचुनाव हुए जिसमें गोपाल परमार विधायक चुने गए, 2018 में एक बार फिर मनोहर ऊंटवाल विधायक बने l ऊंटवाल के निधन के बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस के विपिन वानखेड़े विधायक बने कुल मिलाकर देखें तो आगर विधानसभा क्षेत्र में हर बार अपना विधायक बदला हैl