भोपाल l आम आदमी पार्टी (आप) ने रानी अग्रवाल को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। रानी अग्रवाल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सिंगरौली से महापौर है। अग्रवाल 2018 में आप की टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुकी है। उस समय काफी कम वोट से हार गई थी।  वह लंबे समय से समाज समाज सेवा से जुड़ी रहीl  उनका सियासी सफर सरपंच से शुरू हुआ। जो जिला पंचायत सदस्य होते हुए सिंगरौली मेयर की सीट तक पहुंचा।