कटनी जिले के कृषकों द्वारा उत्पादित आंवले की उपज का उचित मूल्य दिलानें राज्य शासन स्तर से प्रयास शुरू हो गया है। इसके लिए संचालक उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण ने डाबर इंडिया लिमिटेड को पत्र लिखकर कटनी के आंवला का प्रोक्योरमेंट करनें संबंधी कार्य हेतु भोपाल में आयोजित बैठक हेतु कंपनी के प्रतिनिधि को भेजने का आग्रह किया है।   कटनी जिले में डाबर इंडिया कंपनी का प्रोसेसिंग संयंत्र स्थापित है एवं कच्चा माल आंवला जिले के बाहर अन्य स्थानों जैसे प्रतापगढ़ उत्तरप्रदेश से लिया जा रहा है जबकि कटनी जिले मे उत्पादित आंवले की गुणवत्ता उत्तम है तथा जिले में ही उपलब्ध होने से परिवहन मंे आने वाले व्यय को भी कम किया जा सकता है। जिले मंे आंवला ज्यादातर छोटे कृषकों द्वारा उत्पादित किये जाने से छोटे कृषकों को उपज का उचित मूल्य भी मिल सकेगा।   कटनी जिले मे स्थानीय स्तर पर उत्पादित आंवला के प्रोक्योरमेेंट हेतु राज्य शासन के संचालक उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण ने डाबर इंडिया कपनी के संचालक को पत्र लिखकर विस्तृत चर्चा किये जाने हेतु किसी वरिष्ठ अधिकारी को नामित किये जाने का आग्रह किया है। ताकि नामित अधिकारी के द्वारा भोपाल में कटनी के डाबर इंडिया कंपनी के प्रोसेसिंग संयंत्र हेतु आंवले की वांछित मात्रा, किस्म आदि की जानकारी आदि के संबंध में चर्चा की जा सके।