भोपाल l लाल परेड मैदान स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में 7वीं वाहिनी विसबल द्वारा 25 जून से आयोजित की जा रही चार दिवसीय विशेष सशस्त्र बल (विसबल) दक्षिणी क्षेत्र अन्तर वाहिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता-2024 का शुक्रवार को समापन हो गया। प्रतियोगिता में हैमर थ्रो, रिले रेस, लंबी कूद, फुटबॉल, सेपक टेकरो, बास्केटबॉल, 20 किमी पैदल चाल, हर्डल्स, 800 मीटर दौड़, खो-खो और हॉकी के मुकाबलों में प्रदेश की विभिन्न वाहिनियों के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में कुल 391 खिलाड़ियाें ने भाग लिया। 
प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि एडीजी (एसएफ) श्री साजिद फरीद शापू ने कहा कि खेल सिर्फ हार जीत के लिये नहीं खेले जाते, अपितु इनसे हमें जीवन के बहुमूल्य अनुभव भी प्राप्त होते हैं। उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूं कि चयनित टीमें एकता, अनुशासन एवं समर्पण के साथ अपने-अपने खेल में दक्षता प्राप्त करते हुए आगामी प्रतियोगिताओं में भी बेहतर प्रदर्शन कर अपने जोन एवं राष्ट्रीय खेलों में भी मध्य प्रदेश पुलिस का नाम रोशन करें। प्रतियोगिता के समापन पर सातवीं वाहिनी के कमांडेंट श्री हितेश चौधरी ने सभी खिलाड़ियों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।  

*मार्चपास्ट कर दी मुख्यअतिथि को सलामी*
मुख्य अतिथि श्री साजिद फरीद शापू के आगमन पर बिगुल द्वारा संकेत दिया गया । तत्पश्चात पुलिस उप महानिरीक्षक अमित सांघी व कमांडेंट हितेश चौधरी ने निरीक्षक एवं मुख्यअतिथि का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। मुख्य अतिथि एवं एडीजी एसएफ श्री शापू के मंच पर आगमन पर बैंड द्वारा उनका अभिवादन किया, जिसके पश्चात उन्होंने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली सभी वाहिनियों के टीम मैनेजरों से परिचय प्राप्त किया। इसके पश्चात आयोजन में भाग लेने आई सभी वाहिनियों की टीमों ने मार्चपास्ट कर मुख्यअतिथि को सलामी दी।

*प्रतियोगिता में भाग लेना महत्वपूर्ण*
प्रतियोगिता के समापन समारोह में पुलिस उप महानिरीक्षक श्री अमित सांघी ने कहा कि मैं सभी 9 वाहिनियों का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। उन्होंने कहा कि जीतना नहीं, बल्कि किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना सबसे महत्वपूर्ण होता है । इन प्रतियोगिताओं में सभी ने जोश और टीम भावना के साथ कार्य कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । उन्होंने कहा मैं सभी पदक विजेताओं को बधाई देता हूं । साथ ही इस सफलता में शामिल सभी कर्मचारियों को भी बधाई देता हूं।

*23 वीं बटालियन रही ओवरऑल चैंपियनशिप*
मुख्यअतिथि ने सभी विजेताओं को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी 23 वीं बटालियन रही। इसके पश्चात मुख्यअतिथि श्री साजिद फरीद शापू ने प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की। बैंड की धुन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई। तत्पश्चात खेल प्रतियोगिता के ध्वज को सलामी दी गई। 7वीं वाहिनी के कमांडेंट हितेश चौधरी ने मुख्य अतिथि श्री शापू को स्मृति चिन्ह भेंट किया। अंत में सभी खिलाड़ी उत्साह के साथ दौड़े और कार्यक्रम समाप्त हुआ।

*रिले रेस में ये रहे विजेता*
क्रमांक
वाहिनी 
खिलाड़ी का नाम 
स्थान 
1
23वीं वाहिनी, भोपाल 
रविंद्र कन्नौज 
आशाराम 
जालम सिंह 
अमर प्रताप 
प्रथम 
2
6वीं वाहिनी, जबलपुर 
अभिषेक 
गजेंद्र 
मोहित भलावी 
सक्षम 
द्वितीय 
3
25वीं वाहिनी, भोपाल 
राजकुमार 
विकास 
पवन प्रजापति 
राहुल पांडे 
तृतीय 


*ट्रॉफी एवं टीम चैम्पियनशिप*
क्रमांक 
खेल का नाम 
विजेता 
उप विजेता
*1.हॉकी*
7वीं वाहिनी भोपाल 
23वीं वाहिनी भोपाल 

*2.फुटबॉल*
8वीं वाहिनी छिंदवाड़ा 
7वीं वाहिनी भोपाल 

*3.बास्केटबॉल*
7वीं वाहिनी भोपाल 
25वीं वाहिनी भोपाल 

*4.हैंडबाॅल*
7वीं वाहिनी भोपाल 
8वीं वाहिनी छिंदवाड़ा 

*5.वॉलीबॉल*
7वीं वाहिनी भोपाल 
6वीं वाहिनी जबलपुर 

*6.खो-खो*
23वीं वाहिनी भोपाल 
7वीं वाहिनी भोपाल 

*7.सेपक टेकरो*
23वीं वाहिनी भोपाल 
8वीं वाहिनी छिंदवाड़ा 

*8.कबड्‌डी*
23वीं वाहिनी भोपाल 
8वीं वाहिनी छिंदवाड़ा 

*9.एथलेटिक्स टीम चैम्पियनशिप*
23वीं वाहिनी भोपाल 

*10.एथलेटिक्स व्यक्तिगत चैम्पियनशिप*
आर. रविंद्र कन्नौज, 23वीं वाहिनी भोपाल 

*11.जूडो टीम चैम्पियनशिप*
6वीं वाहिनी जबलपुर 

*12.ताइक्वांडो टीम चैम्पियनशिप*
6वीं वाहिनी जबलपुर 

*13.कुश्ती टीम चैम्पियनशिप* 
7वीं वाहिनी जबलपुर 

*14.वेटलिफ्टिंग टीम चैम्पियनशिप*
23वीं वाहिनी भोपाल

*15 पावरलिफ्टिंग टीम चैम्पियनशिप*
23वीं वाहिनी भोपाल

*16 योगा टीम चैम्पियनशिप*
25वीं वाहिनी भोपाल

*17.कराते टीम चैम्पियनशिप*
36वीं वाहिनी बालाघाट 

*18.पंजा कुश्ती टीम चैम्पियनशिप*
6वीं वाहिनी जबलपुर 

*19.टीम गेम्स चैम्पियनशिप*
7वीं वाहिनी भोपाल

*20.*ओवर ऑल चैम्पियनशिप*
23वीं वाहिनी भोपाल