तीसरी संतान लड़की हुई तो पचास हजार और लड़का हुआ तो गाय-बछडा़ मिलेंगे ...

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम के सांसद कालीसेट्टी अप्पाला नायडू ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र में यदि किसी दंपत्ति के यहां तीसरा बच्चा पैदा होता है और अगर वो लड़की है तो उसके लिए वो 50,000 रुपये देंगे।उन्होंने ये भी घोषणा की है कि यदि महिला लड़के को जन्म देगी तो उसे एक गाय भेंट की जाएगी। टीडीपी सांसद कालीसेट्टी अप्पाला ने घोषणा किया कि वो इस प्रोत्साहन राशि का भुगतान अपने वेतन से करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वह नवजात लड़की के पक्ष में सावधि जमा (एफडी) के रूप में यह राशि जमा करेंगे, जो उसकी शादी की उम्र तक 10 लाख रुपये तक हो सकती है। साथ ही अगर तीसरा बच्चा लड़का हुआ, तो एक गाय व बछड़ा देंगे। अप्पाला ने कहा कि देश की जनसंख्या बढ़नी ही चाहिए।सीएम चंद्रबाबू नायडू ने इस घोषणा की सराहना की है। सांसद के इस कदम की चर्चा सोशल मीडिया पर भी खुब हो रही है। जहां टीडीपी कार्यकर्ता और राज्य की महिलाएं सांसद के इस घोषणा को क्रांतिकारी कदम बता रहे है।