मंदसौर l मुख्‍यमंत्री कृष‍क जीवन कल्‍याण योजना की कण्डिका 2(07) के तहत कृ‍षि उपज के विक्रय के लिये तथा घर से खेत पर आते जाते समय रास्‍ते में हुई दुघर्टना में मृत्‍यु या अंग भंग होने पर आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है । जगदीश सूर्यवंशी निवासी विशनीया तहसील सीतामऊ की कृषि कार्य के दौरान मृत्‍यु हो गई थी। कलेक्‍टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा मृतक के निकटतम वारिस बबीता को 4 लाख रू की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।