जबलपुर जिले के विकासखंड पाटन के ग्राम मुर्रई, दोनी, ककरेहटा, मादा, थाना एवं कोनिकला में ली जा रही कोदो, कुटकी और रागी जैसे मोटे अनाजों की फसल का अवलोकन परियोजना संचालक आत्मा डॉ एस के निगम ने आज मंगलवार को किया। मिलेट मिशन के तहत इन गांवों के कई किसानों के खेतों में कोदो, कुटकी और रागी का फील्ड प्रदर्शन किया गया है।

फसल प्रदर्शन क्षेत्र के अवलोकन के दौरान अनुविभागीय कृषि अधिकारी पाटन श्रीमति डॉ इंदिरा त्रिपाठी, एसएमएस पी के श्रीवास्तव, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी जे पी त्रिपाठी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कलसी वरकड़े, विकासखंड तकनीकी प्रबंधक हरीश बर्वे भी मौजूद रहे I परियोजना संचालक आत्मा डॉ निगम एवं कृषि विभाग के इन अधिकारियों ने रागी की खेती कर रहे कृषक हिमांशु चंदेल, रेज़्ड बेड फरो विधि से अरहर की खेती कर रहे कृषक नरेश चौरसिया एवं वीरेंद्र सिंह के प्रदर्शन फील्ड का भ्रमण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दियेI

इस दौरान किसानों के यहां प्राकृतिक खेती के घटकों एवं क्लस्टर प्रदर्शन का अवलोकन भी कृषि अधिकारियों ने किया। ग्राम मादा में प्राकृतिक खेती कर रहे किसान खिलावन यादव, कैलाश यादव, सोमनाथ मांझी के साथ अन्य किसान की उपस्थिति में डॉ निगम द्वारा किसानों को गौमूत्र इकट्ठा करने के लिए गौशाला में नाली निर्माण करने के लिए प्रोत्साहित कियाI ग्राम ककरेहटा के कृषक जसवंत सिंह ने बताया उनके द्वारा पूरी खेती प्राकृतिक पद्धति से की जा रही है। साथ ही अन्य कृषकों को भी प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहाl