सीहोर l खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में उत्पादित फसलों धान एवं मोटा अनाज (ज्वार एवं बाजरा) के किसान के लिए गिरदावरी कराई जाना है। किसान पंजीयन 20 सितंबर से 05 अक्टूबर 2023 तक किये जाएंगे। विगत रबी एवं खरीफ वर्ष की भांति इस वर्ष भी किसान पंजीयन भू-अभिलेख के डाटाबेस पर आधारित होगा, किसान की भूमि एवं फसल के बोए गए रकबे की जानकारी गिरदावरी डाटा से ली जाएगी। जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी द्वारा भू-अभिलेख अधीक्षक को अपने अधीनस्थ अमले को पंजीयन से पूर्व किसान द्वारा बोई गई फसल एंव रकबे का सत्यापन मौके पर जाकर गिरदावरी डाटा बेस में दर्ज कराने के निर्देश दिए गए है, ताकि किसान पंजीयन कार्य समय-सीमा में पूर्ण किया जा सके।