विदिशा l नाबार्ड द्वारा सेंटर सेक्टर स्कीम में स्थापित एफ.पी.ओ, जन कल्याण फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। साथ ही एफ.पी.ओ को गठित करने वाली समूह आधारित व्यापार संगठन (सी.बी.बी.ओ), लुपिन ह्यूमन वेलफेयर एंड रिसर्च फाउंडेशन का स्थापना दिवस भी मनाया गया। यह आयोजन पंचायत चितावर में किए गए। कार्यक्रम की शुरूआत में लूपिन फाउंडेशन के 35 सालों के कार्यो एवं सामाजिक क्षेत्र में किये गए अमूल्य योगदान के विषय में उपस्थित सदस्यों को बताया गया। जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड , श्रीमती जगप्रीत कौर सबरवाल द्वारा जन कल्याण किसान प्रोड्यूसर कंपनी की वार्षिक लेखा जोखा का विवरण, आम सभा में कंपनी की प्रगति, चुनौतियां और आने वाले समय में की जाने वाली योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। डी. डी. ए. हॉर्टिकल्चर जिला विदिशा, श्री नरेश तोमर जी द्वारा समय समय में किसानों के लिए विभगीय योजनायो से किसानो को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में विशेष तौर पर उपस्थित, सी. ई. ओ. ब्लाक सिरोंज, श्रीमती वंदना शर्मा ने किसानो को बताया कि पंचायत द्वारा भी ग्राम स्तर में बने एफ.पी. ओ. को आर्थिक रूप से मजबूत करने व शेयर धारक जोड़ने के लिए प्रेरित किया जायेगा जिससे एफ.पी. ओ. के गठन की मंशा को सही मायने में पूरा किया जा सके। जलवायु परिवर्तन विषय में टेक्नो ग्लोबल यूनिवर्सिटी सिरोंज से शुभम द्विवेदी, विवेक महेश्वरी द्वारा विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। कृषि विभाग से वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री वीरेंदर मालवीय ने कृषि पद्धति के चक्रों के प्रयोग को अपनाने में होने वाले फायदों से अवगत कराया। आयोजन में शामिल होने वाले अन्य विशेषज्ञों डी. डी. ए. पशु चिकित्सा विभाग ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए और लूपिन फाउंडेशन और जन कल्याण किसान प्रोड्यूसर कंपनी तरवारिया के बीच सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में परियोजना क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले किसानो को सम्मानित किया गया। ग्राम चितावर के लोगों ने भी इस आयोजन में भाग लेकर अपनी प्रतिबद्धता और समर्थन दिखाया।