मुरैना l आगामी खरीफ फसल के लिये डीएपी, यूरिया किसान के लिये महत्वपूर्ण होता है। इसलिये किसान उर्वरक का अग्रिम उठाव सोसायटी के माध्यम से कर सकते है। इसके लिये सोसायटियों पर उर्वरक उपलब्ध है। उर्वरक से जुड़े अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सोसायटियों पर भी खाद पहुंच जाये। यह निर्देश कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने बैठक के दौरान अधिकारियों को दिये। बैठक में डीएमओ मार्केट श्री शिशिर सिन्हा, उपसंचालक कृषि श्री पीसी पटेल के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा कि जिले में आवश्यकतानुसार खाद की रैक रायरू से प्राप्त होगी, अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि यूरिया, डीएपी डबल लॉक के अलावा सोसायटियों पर भी उपलब्ध हो। जिससे किसान खरीफ फसल के लिये अग्रिम उठाव अभी से कर सकें। जिले में 10 हजार 900 मैट्रिक टन यूरिया, 8 हजार 854 मैट्रिक टन डीएपी, 150 मैट्रिक टन पोटास और 275 मैट्रिक टन एनपीके उर्वरक उपलब्ध है।