कृषि विभाग द्वारा बीज विक्रय स्थलों का निरीक्षण निरंतर जारी

बालाघाट l कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशन में उप संचालक कृषि राजेश कुमार खोबरागड़े के मार्गदर्शन में बीज निरीक्षकों द्वारा आगामी खरीफ सीजन को देखते हुये कृषि आदान विक्रय स्थलों का नियमित निरीक्षण एवं जांच में ततपरता से कार्यवाही में जुटा हुआ है। मंगलवार को लालबर्रा के ओम एग्रो एजेंसी गर्रा, मां भवानी कृषि केन्द्र मानपुर, केशव बीज भंडार मानपुर तथा पटले कृषि केन्द्र लालबर्रा का औचक निरीक्षण बीज निरीक्षक श्रीमती प्रीति पंद्राम द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान दस्तावेजों की जांच कर विभिन्न् बीज कम्पनियों जैसे-जीएसएम एग्रीटेग प्रा.लि., जीवालागिक्स प्रा.लि., पाटरू एग्री बायोटेक, बर्लिन एग्रो सीड्स फार्म के बीजों के नमूने लिये गये। इसके अलावा जिले के खाद और बीज निरीक्षकों द्वारा मेसर्स कन्हैयालाल रूसिया वारासिवनी, पटले कृषि केन्द्रर वारासिवनी का निरीक्षण बीज निरीक्षक वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वारासिवनी श्रीमती प्रतिभा टेम्भरे तथा भवारे एग्री इनपुट्स सेंटर पल्हेरा का निरीक्षण श्री एसके शर्मा बीज निरीक्षक वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बैहर द्वारा किया गया। कृषि आदान विक्रेताओं द्वारा किसान भाईयों को उच्चन गुणवत्तापूर्ण बीज और खाद उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित कर नियमानुसार कृषि आदानों का विक्रय करने हेतु कहा गया। कृषि विभाग के मैदानी अमले द्वारा कृषकों को जागरूक कर हेतु गांव-गांव जाकर किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन और समझाईश दी जाकर विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुये प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। कृषि विभाग द्वारा कृषकों से अपील की जा रही है कि कोई भी कृषि आदान सामग्री क्रय कर पक्के बिल अवश्य लेवे व उनका संधारण कर रखे।