विदिशा l कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने शुक्रवार को नटेरन विकासखण्ड क्षेत्र के उपार्जन केन्द्रो का भ्रमण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपार्जन केन्द्रो पर शासन के दिशा निर्देशानुसार तमाम बुनियादी सुविधाओं की शत प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश उपार्जन ऐजेन्सियो को दिए है। कलेक्टर श्री सिंह ने भ्रमण के दौरान उपार्जन केन्द्रो पर समर्थन मूल्य पर गेंहू विक्रय करने हेतु आए किसानो से संवाद कर उपार्जन सुविधाओं का जायजा लिया। गौरतलब हो कि जिले में 185 केन्द्रो पर उपार्जन कार्य संचालित किया जा रहा है। इन केन्द्रो पर पंजीकृत किसानो के द्वारा स्लाॅट बुक कर विक्रय हेतु गेंहू लाया जा रहा है। प्रत्येक उपार्जन केन्द्र पर 2600 रूपए प्रति क्ंिवटल के मान से गेंहू खरीदी कार्य किया जा रहा है जिसमें 175 रूपए बोनस राशि भी सम्मिलित है। कलेक्टर श्री सिंह ने शुक्रवार को विदिशा तहसील के भूमिजा वेयर हाउस (हिनोतिया समिति), उदय वेयर हाउस, सूर्य वेयर हाउस ( कागपुर समिति), नटेरन तहसील के सावरियां वेयर हाउस ( विपणन सोसायटी), लज्जा वेयरहाउस (आमखेड़ा सूखा समिति) पर स्थापित उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण कर केंद्र पर आवश्यक सुविधाओं, टैग, धागा, तौल कांटा किसानों की बैठने की उत्तम व्यवस्था का जायजा लिया। उदय वेयर हाउस पर पर्याप्त सफाई न होने पर सफाई करने के सख्त निर्देश दिए और ऑपरेटर सोसाइटी मैनेजर और सर्वेयर को औसत गुणवत्ता का गेहूं खरीदी करने के निर्देश दिए। लज्जा वेयरहाउस में उपस्थित किसानों से चर्चा करके खरीदी का फीडबैक लिया गया जिसमें किसान द्वारा बताया गया कि उपार्जन केंद्र पर गेहूं विक्रय करना उनको सरल और भरोसेमंद है और परिवहन का खर्चा भी कम लगता है उपार्जन केंद्र पर किसानों को सभी सुविधाएं मिल रही है। कलेक्टर श्री सिंह ने खरीदी केन्द्रो के निरीक्षण के दौरान समितियों को निर्देशित किया है कि खरीदी केन्द्रो पर पर्याप्त मात्रा में तिरपाल की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने समितियांे द्वारा पर्याप्त मात्रा में तिरपाल की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है कि नहीं की जानकारी भी प्राप्त की। खरीदी कार्य से प्रसन्न हुए किसान ने दिया धन्यवाद कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह के निरीक्षण के दौरान नटेरन तहसील क्षेत्र के लज्जा वेयर हाउस उपार्जन समिति में खरीदी कार्य के दौरान गढला ग्राम के कृषक श्री दिमान सिंह ने खरीदी कार्यो की प्रशंसा की है। कलेक्टर श्री सिंह ने कृषक श्री दिमान सिंह से खरीदी कार्य में कहीं कोई दिक्कत परेशानी तो नहीं आई के संबंध में पूछताछ की तो कृषक द्वारा बताया गया कि बिना किसी परेशानी के अपना नम्बर आने पर अपनी उपज का विक्रय खरीदी केन्द्र पर किया जा रहा है कृषक ने खरीदी में 2600 रूपए प्रति क्ंिवटल के मान से गेंहू खरीदने जिसमें 175 रूपए बोनस राशि भी शामिल है के लिए मुख्यमंत्री जी के प्रति भी धन्यवाद व्यक्त किया है। ग्रामीणो की समस्याएं सुनी कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने नटेरन क्षेत्र के खरीदी केन्द्रो के निरीक्षण के दौरान ग्रामीण नागरिकों की समस्याएं भी सुनी है। कलेक्टर को ग्राम सेऊ की रहने वाली रीना कुशवाह ने राशन कार्ड बनाए जाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर द्वारा नियमानुसार राशन कार्ड बनाए जाने का आश्वासन देते हुए जनपद सीईओ को निर्देश दिए साथ ही सेऊ ग्राम पंचायत में सचिव द्वारा पंचायत कार्यालय नहीं पहुचने सहित विभिन्न प्रकार की अनियमितताओं की शिकायत की। कलेक्टर द्वारा इस संबंध में भी संबंधित अधिकारियों को मामले को संज्ञान में लेेकर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान शमशाबाद एसडीएम श्री अजय प्रताप सिंह पटेल, तहसीलदार श्री आनंद जैन, सहकारिता, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित तथा जिला आपूर्ति अधिकारी समेत अन्य विभागो के अधिकारी कर्मचारी साथ मौजूद रहे।