फिर बुरे फंसे आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल

जयपुर । आरसीबी के गेंदबाज यश दयाल की मुश्किल बढ़ती ही जा रही हैं। यश पर अब जयपुर पुलिस ने एक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। गाजियाबाद की एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि यश दयाल ने पांच साल के रिश्ते के दौरान शादी का वादा करके उसका यौन शोषण किया। जयपुर के सांगानेर सदर थाने के में ताजा एफआईआर को दर्ज की गई।