ग्वालियर। राजमाता विजया राजे सिंधिया कृषि विश्व विद्यालय में चल रही अखिल भारतीय कृषि प्रदर्शनी में आज दूसरे दिन बड़ी संख्या में किसान आए । प्रदर्शनी में आज कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने अपने अनुभव और ज्ञान  किसानों से साझा किए।  कृषि विज्ञान केंद्र लहार जिला भिण्ड के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ एस पी सिंह ने किसानों को पशु पालन की विस्तृत जानकारी दी। कृषि प्रदर्शनी में किसान की गाथा मासिक समाचार पत्र  के स्टाल का भ्रमण बड़ी संख्या में किसानों ने किया और समाचार पत्र की वार्षिक सदस्यता ली । मेला अभी दो दिन 23 एवं 24 जनवरी तक रहेगा ।