दतिया जिले में आज शनिवार को पंजाब नेशनल बैंक के माध्यम से कृषि प्रसार कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहो को ऋण वितरण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में जिला अग्रणी प्रबंधक दतिया एवं ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी दतियापंजाब नेशनल बैंक एवं आजीविका मिशन के तत्वाधान में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार पंजाब नेशनल बैंक एवं आजीविका मिशन के सहयोग से ‘‘कृषि प्रसाद कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की दीदीयोें केा ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजन कर संपन्न हुआ।

                कार्यक्रम मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री संदीप कुमार माकिन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम कलेक्टर एवं मंडल प्रमुख श्री नवनीत कुमारएलडीएम श्री शंभू सिंह रघुवंशीअतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनंजय मिश्राजिला परियोजना प्रबंधक श्री गिर्राज दुवे द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री माकिन ने फीता काटकर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में समस्त अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।

                कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री माकिन द्वारा आजीविका मिशन के 116 स्वयं सहायता समूहों केा 6 करोड़ 1 लाख राशि का वितरण किया गया। मंडल प्रमुख श्री नवनीत कुमार ने आजीविका मिशन की महिलाओं को संबोधित करते हुए बताया कि प्रत्येक महिलाओं को वित्तीय साक्षरता एवं परिवार का आवश्यक बजट बनाकर आवश्यकताओं पर अधिक ध्यान देने के बारे में जानकारी प्रदान की फिर अपनी आय का कुछ हिस्सा अपनी इच्छाओं को पूरा करने के बाद कुछ राशि बचत के रूप भविष्य की आवश्यकता इमरजेंसी के लिए बचत करना चाहिए।

                कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला परियोजना प्रबंधक श्री गिर्राज दुवे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आय और खर्चे में संतुलन बनाकर आय के अन्यथा धन जुटाने का प्रयास करना चाहिए ताकि भविष्य की आवश्यकताओं के साथ-साथ बच्चों की शिक्षास्वास्थ्यमकान एवं अन्य आवश्यकताओं में खर्च किया जा सके। बैंकों में हो रहे विभिन्न प्रकार की धोखाधड़ियों के बारे में वीडियो के माध्यम से जानकारी प्रदान करते हुए उनसे बचाव के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि कर्ज का सदुपयोग करके ऋण कि किस्त समय पर या समय से पूर्व अदाकर अधिक ब्याज भुगतान करने से बचना चाहिए ताकि आपकी सिविल खराब न होने पाए। डिजिटल बैंकिंग के उपयोग के बारे में जानकारी देते हुए आरटीजीएसएनई एफटीयूएसएसडी वगैर रहकर उपयोग करने पर प्रकाश डाला। रिर्जव बैंक द्वारा सर्तक रहिए एवं जागरूक बनने की जानकारी पर भी प्रकाश डाला।

                कार्यक्रम में जिला प्रबंधक सूक्ष्म वित्त श्रीमती नित्या चतुर्वेदी द्वारा समूह की सीसीएल राशि के उपयोग के बारे में बताया गया कि राशि कैसे निकालनी है एवं जमा करनी है ताकि उसका लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि सीसीएल की राशि समूह की बडी गतिविधि हेतु इस्तेमाल किया जाए। एलडीएम श्री शंभू सिंह रघुवंशी ने बताया कि बचत की आदत भविष्य के लिए पेंशन योजनाओं में से निवेश एवं सुरक्षित लेन देन के बारे में अवगत कराया।

                कार्यक्रम में पीएनबी बैंक के द्वारा दी गई राशि से बने उत्पाद की स्टॉल लगाए गए एवं समूह की वीडियो द्वारा समूह में जुड़कर अपने-अपने अनुभव के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के अंत में जिला प्रबंधक आजीविका मिशन श्रीमती नीतू तिवारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

                कार्यक्रम में आजीविका मिशन की 116 समूह सदस्य द्वारा प्रतिभाग किया गया। साथ ही एफएलसी आरपी दीदीयोंबैंक सखीआरसेटी प्रशिक्षणार्थियों एवं समस्त आरसेटी स्टाफ द्वारा भाग लिया गया।