विधायक ने दिया भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा

तेलंगाना की बहुचर्चित गोशामहल विधानसभा सीट से विधायक टी राजा सिंह ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इस दौरान उन्होंने भाजपा से अपनी नाराजगी के कारणों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मैं लगातार पार्टी को कहता रहा हूं कि तेलंगाना में भाजपा की सरकार बन सकती है। जमीनी स्तर पर कार्यकर्ता पूरी मेहनत कर रहे हैं। लेकिन जब प्रदेश अध्यक्ष तय करने की बात आती है, तो पार्टी को यह देखना चाहिए कि किस तरह के नेता को जिम्मेदारी दी जा रही है।