दो दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का भव्य शुभारंभ

कटनी - कृषि विज्ञान केन्द्र पिपरौंध में 2 दिवसीय जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला का भव्य शुभारंभ हुआ। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मेहरा, जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, जिला पंचायत सदस्य अजय गोटिया, एसडीएम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा, उपसंचालक कृषि मनीष मिश्रा और परियोजना अधिकारी आत्मा रजनी सिंह चौहान एवं मानव विकास समिति के सचिव निर्भय सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान पहुंचे। जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेले का आयोजन मां सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया । कृषि मेले को उपसंचालक कृषि एवं परियोजना संचालक, आत्मा ने कृषि विज्ञान मेले के उद्देश्यों पर सारगर्भित प्रकाश डाला और हर किसान की आय को दोगुनी करने के सरकार के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित की अनेक योजनायें बनायी गयी है और उनका प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। कृषि कल्याण एवं कृषि विकास सहित आत्मा परियोजना के माध्यम से योजनाओं का लाभ हर किसानों तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जा रहा है। कृषि मेला में किसानोपयोगी कई महत्वपूर्ण स्टॉलों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें से अंजय फूड कटनी प्रा. लि. के काला सोना ब्राण्ड के कच्ची घानी सरसों तेल की अच्छी-खासी मांग रही। यहां जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के प्रबंधक रंजीत सिंह गौतम की मौजूदगी में लगे स्टॉल में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना सहित अन्य स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी जा रही थी। कृषि मेला में मानव जीवन विकास समिति के स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार जैविक उर्वरक और कीटनाशकों के स्टॉल लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना रहा। जिसमें पोषक तत्व प्रबंधन उर्वरक जीवामृत, मठास्त्र, अग्नेयास्त्र, ब्रम्हास्त्र, दसपर्णी, वर्मीकम्पोस्ट, मटकाखाद लमित जैसे कीटनाशक और दवाईयों का भी प्रदर्शन किया गया।वहीं संगम बीडी एफपीओ द्वारा श्री अन्न के स्टॉल में कोदौ-कुटकी, रागी, ज्वार, काला गेहूं, मसाला, हल्दी, धनिया, मिर्च आदि का प्रदर्शन सह विक्रय स्टॉल लगाये गये। जिनमें लोगों की काफी भीड़ देखी गयी। इसके अलावा मेले में लाडली बहना, शौर्यादल, लाडली लक्ष्मी, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, इफको के भी स्टॉलों में किसानों ने पहुंचकर योजनाओं की जानकारी ली। वहीं कृषि यंत्रों में ट्रैक्ट्रर, रोटावेटर, हैवी सीडर, सुपर सीडर, मल्टी क्रॉप सीड ड्रिल, लेवलर और मल्ट्री क्रॉप थ्रेसर का प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा लोगों के जनाकर्षण का केन्द्र यहां इफको द्वारा प्रदर्शित ड्रोन रहा जिसके माध्यम से फसलों में कीटनाशकों के छिड़काव का प्रदर्शन किया गया।