सागर l रबी फसलों में अलसी जिले की एक प्रमुख फसल है। आमतौर पर फसल कटाई के बाद अलसी के डंठलों (फसल अवशेषों) का उपयोग जलावन के रूप में किया जाता है। अब सिजेन्टा फाउंडेशन ने अपने कृषि उद्यमी और फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी के माध्यम से इन अवशेषों को खरीदने का निर्णय लिया है। इस पहल के तहत सिजेन्टा फाउंडेशन, मैरिको इनोवेशन फाउंडेशन के साथ समझौता करने जा रहा है।
 
किसानों को प्रति एकड़ लगभग 8 से 10 क्विंटल डंठल प्राप्त होते हैं, जिन्हें अब उचित मूल्य पर बेचा जा सकेगा। गौरतलब है कि सिजेन्टा फाउंडेशन ने आजीविका मिशन समूहों के माध्यम से 512 महिलाओं को कृषि उद्यमी के रूप में आत्मनिर्भर बनाया है। इन डंठलों का उपयोग वस्त्र निर्माण इकाइयों द्वारा प्राकृतिक रेशे के उत्पादन के लिए किया जाएगा, जिससे न केवल किसानों को अतिरिक्त आय प्राप्त होगी बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान मिलेगा। यह पहल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाते हुए महिला सशक्तिकरण को भी प्रोत्साहित करती है।