छिंदवाडा़ l म.प्र. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्री अनुराग पांडे का जिले में दौरा संपन्न हुआ। बच्चों के अधिकारों और संरक्षण के छिंदवाड़ा जिले में प्रभावी क्रियान्वयन और निगरानी कार्यवाही के क्रम में राज्य बाल आयोग सदस्य द्वारा लगातार द्वितीय दिवस दौरा किया गया, जिसमें सोमवार को म.प्र. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्री पांडे द्वारा जिले की मोहखेड़ परियोजना की आँगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया गया और प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ.हेमंत छेकर को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गये।

        इसके बाद फिट फैसिलिटी वन स्टॉप सेंटर छिंदवाड़ा की बैठक ली गई । जिसमें म.प्र. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्री पांडे द्वारा प्रभारी प्रशासक डॉ.मोनिका बिसेन और कर्मचारियों के साथ समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये गये। म.प्र. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्री पांडे द्वारा जिला न्यायालय के अधिवक्ता दल के साथ बैठक कर कानून के क्रियान्वयन पर भी जानकारी ली गई। जिले में महिला एवं बाल विकास के प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ.छेकर ने सदस्य द्वारा निर्देशित सभी विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित करने की बात कही गई। म.प्र. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्री पांडे द्वारा छिंदवाड़ा के दौरे को संतोषप्रद व्यक्त करते हुए आगामी दौरे के लिये बैतूल जिले की रवानगी ली गई।