नीमच किसानों की सुविधाओं को देखते हुए कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन द्वारा स्‍मार्ट फर्टिलाईजर एप्‍प का ट्रायल एप्‍प जारी किया गया है। इस स्‍मार्ट एप्‍प को किसान अपने मोबाईल के प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड कर सकते है।स्‍मार्ट फर्टिलाईजर एप्‍प में प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्‍थाओं का रजिस्‍ट्रेशन किया गया है। किसान अपने आधार से अपनी फसल से संबंधित खाद की मांग, इस एप्‍प के माध्‍यम से कर सकते है साथ ही संस्‍था में उपलब्‍ध खाद की जानकारी भी देख सकते है। साथ ही एप्‍प के माध्‍यम से किसानों का समय बचेगा। किसानों को खाद की जानकारी के लिए संस्‍थाओं में नहीं जाना पडेगा, वे स्‍वंय घर बैठे सोसायटी में उपलब्‍ध खाद की जानकारी के एप्‍प के माध्‍यम से देख सकेंगे। सोसायटी द्वारा किसानों को खाद प्राप्‍त करने के लिए किस दिनांक को आना है, उसके संदेश की सुविधा इस एप्‍प में दी गई है। अभी तक इस एप्‍प पर प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति कनावटी, जावी, नेवड, पिपलोन, नीमचसिटी, पालसोडा, कानाखेडा, गिरदौडा के लगभग 4000 किसानों का डाटा दर्ज किया जाकर, 500 किसानों ने खाद मांग का ट्रायल किया है। शेष संस्‍थाओं पर डाटा अपडेटेशन का कार्य निरतंर जारी है। स्‍मार्ट फर्टिलाईजर एप्‍प को कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने शुक्रवार को कलेक्‍टर कार्यालय में लांच किया।

       इस मौके पर डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री संजीव साहू, सहायक आयुक्‍त सहकारिता श्री राजू डाबर, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आर.पी.नागदा, सहकारिता विभाग के कम्‍प्‍यूटर आपरेटर एवं एप्‍प के समन्‍वयक श्री कुलदीप सिह चुण्‍डावत भी उपस्थित थे।