MP - भारत माता को डायन कहने वाला गिरफ्तार ,अदालत ने भेजा जेल
विदिशा में कांग्रेस नेता असद खान जिलानी ने फेसबुक पर 'भारत माता' को 'डायन' कहा।
पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया और कान पकड़कर 'भारत माता की जय' के नारे लगवाते हुए अदालत ले गई।
अदालत ने ज़मानत देने से इनकार कर दिया और उसे जेल भेज दिया है l



