विदिशा जिले में 11 खाद विक्रेताओं के लायसेंस निरस्त करने के आदेश किसान कल्याण एवं कृषि विभाग के उपसंचालक श्री के एस खपेडिया  के द्वारा जारी किए गए हैं।

जारी आदेश में उल्लेख है कि खरीफ 2024 में गुण नियंत्रण अंतर्गत सघन अभियान ष् अनियमित्ता पाये जाने पर कीटनाशक विक्रेताओं के लायसेंस निरस्त ष् करने की कार्यवाही की गई है।

                विदिशा जिले के कृषकों को उच्च गुणवत्ता की कृषि आदान सामग्री प्राप्त हो इस दृष्टि से कीटनाशी गुण नियंत्रण अंतर्गत खरीफ 2024 में सघन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न विकासखण्डो में स्थित उर्वरकबीज एवं कीटनाशक दवा के लायसेंसधारी विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया जा रहा है। विगत दिनों जिले के लगभग 250 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनियमित्ताऐं पाये जाने पर जिन 11 प्रतिष्ठानों के लायसेंस निरस्त किये गये है। तदानुसार में. महादेव एग्रो सेल्स ग्यारसपुरमें. कास्तकार ट्रेडर्स ग्यारसपुरमें. विश्वास कृषि सेवा केन्द्र आनंदपुर लटेरी,में. बेतवा एग्रो केयर कुरवाईमें. राधारानी कृषि सेवा केन्द्र मेहलुआ चैराहा कुरवाईमें. राय कृषि सेवा केन्द्र बरेठ रोड बासौदामें. गिर्राज ट्रेडर्स पठारी रोड उदयपुर,में. अनन्या ट्रेडर्स सिरोंज रोड बासौदा में. बघेल कृषि सेवा केन्द्र ऊहरबासौदा,में. रिति कृषि सेवा केन्द्र मंडीबामौरा कुरवाई तथा में. बालाजी ट्रेडर्स महानीम चैराहा नटेरन शामिल हैं।

                उप संचालक कृषि श्री केएस खपेडिया ने अधीनस्थ गुण नियंत्रण निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि अपने क्षेत्र के लायसेंसधारी उर्वरकबीज एवं कीटनाशक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का सतत् निरीक्षण करते रहे एवं समस्त विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि सामग्री विक्रय का पक्का बिल कृषकों को उपलब्ध करायें। कृषकों से भी अपील की गई है कि कृषि उपयोगी सामग्री खरीदी के पक्का बिल आवश्यक प्राप्त करें।