भोपाल l संयुक्त संचालक कृषि श्री बीएल बिलैया ने संभाग के किसानों से अनुरोध किया है कि वे कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।संभाग के किसान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन, तिलहन योजना अन्तर्गत दलहनी एवं तिलहनी फसलों के क्षेत्र विस्तार करने के उद्देश्य से सामग्री की कीमत का 50 प्रतिशत अधिकतम राशि 500 रूपए अनुदान पर कीटनाशक, सुक्ष्मपोषक तत्व, जैव उर्वरक वितरण के लिए अनुसूचति जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों के लिए लक्ष्य प्राप्त हुए है। सामग्री प्राप्त करने के लिए किसानो से अपील की गई है किकिसान संबंधित विकासखण्ड के अपने वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओं की तर्ज पर प्राप्त कर सकते है।