सागर l नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यहां के गढ़ौला नाका रेलवे क्रासिंग-रजवांस रोड पर 28 करोड़ की लागत से निर्मित हो रहे रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। एक अन्य समारोह में मंत्री श्री सिंह ने यहां के तीन बालिका छात्रावासों में 40 लाख की लागत से होने वाले आवश्यक मरम्मत कार्य और पूताई कार्य का भूमिपूजन किया। मंत्री श्री सिंह ने कस्तूरबा गांधी क्र एक व दो तथा नेताजी सुभाष चन्द्र बालिका छात्रावासों की छात्राओं को उनके स्कूलों में लाने-ले जाने के लिए 62 लाख की लागत से दो बसें स्वीकृत की, तीनों हास्टलों को दो-दो वाटर कूलर, एक-एक बड़ी वाशिंग मशीन, झूले बैंच स्लाइडिंग ओपन जिम सहित पार्क, पेवर ब्लाक वर्क, डिजीटल लाइब्रेरी, गर्ल्स एक्टीविटी रूम स्वीकृत किए।

      आरओबी के भूमिपूजन के अवसर पर मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व खुरई-रजवांस रोड का टेंडर स्वीकृत होकर अच्छी और चुस्त निर्माण एजेंसी निर्धारित हो चुकी है।  इसका निर्माण कार्य कल से शुरू होगा और लगभग एक वर्ष में पूर्ण हो जाएगा। हालांकि निर्माण अवधि दो वर्ष निर्धारित है लेकिन चयनित निर्माण एजेंसी इसे तेज रफ्तार से बनाएगी। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि इस ब्रिज से खैरा नाका का रोड भी जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि तीन रेल लाइनों पर ट्राफिक के कारण हर पंद्रह मिनट में फाटक बंद होता था और देर बाद खुलता था। इस ब्रिज के अभाव में खुरई- रजवांस रोड का विकास भी अवरूद्ध था। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि खुरई- खिमलासा लोड के स्वीकृत कराए गए रेलवे ओवर ब्रिज  का टेंडर दो दिन बाद स्वीकृत हो जाएगा जिसका भूमिपूजन 10 दिनों के भीतर होकर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि बीना-खुरई आरओबी का शुभारंभ हो चुका है तथा जरुआखेड़ा व नरयावली रोड के दोनों ओवरब्रिजों का कार्य 70-80 फीसदी तक हो चुका है।

    सेतु निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री एस एन रिछारिया ने बताया कि 2797.97 लाख की लागत से बन रहे इस आर ओ बी की 20.52 करोड़ की तकनीकी स्वीकृति मिल चुकी है। इसकी कुल  लंबाई 605.48 मीटर है। ब्रिज की चौड़ाई कुल 12 मीटर है जिसमें से 7 मीटर यातायात, चार मीटर फुटपाथ के लिए भी होंगे। ब्रिज के दोनों ओर 550 मीटर के सीसी रोड भी होंगे।

       मंत्री श्री सिंह ने तीन छात्रावासों की बेटियों को संबोधित करते हुए कहा कि इन तीनों गर्ल्स छात्रावासों के ओपन एरिया को तीन सुंदर पार्कों में बदलने का काम शुरू कर रहे हैं। मंत्री श्री सिंह ने छात्राओं से मंच पर आकर अपने विचार, हास्टल की समस्याएं और अपनी अपेक्षाएं व्यक्त करने को कहा। सुरभि कुशवाहा  और पलक साहू ने माइक हाथ में लेकर खुल कर अपने विचार रखे। इन बेटियों को मंत्री श्री सिंह ने अपनी ओर से दस-दस हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया और उनके द्वारा की गई हास्टल की सभी मांगे स्वीकृत कर दीं। जिन छात्राओं के दल ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं उन्हें मी मंत्री श्री सिंह ने दस हजार का पुरस्कार दिया।