नर्मदापुरम संभाग के तीनों जिले नर्मदापुरम, हरदा एवं बैतूल जिले में सुव्यवस्थित ढंग से रबी उपार्जन कार्य किया जाए। प्रस्तावित खरीदी केंद्रों पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। खरीदी की सभी तैयारियां समय पर पूरी की जाए। यह निर्देश नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर श्री श्रीमन् शुक्ला ने सभी संभागीय एवं जिला उपार्जन संबंधी अधिकारियों को दिए हैं।

      गुरुवार को कमिश्नर श्री शुक्ला ने कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में आगामी रबी उपार्जन एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली की विस्तार से समीक्षा की। कमिश्नर श्री शुक्ला ने उपार्जन संबंधी अधिकारियों को निर्देश दिए कि खरीदी केंद्रों पर किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें। केंद्रों पर पेयजल , साफ-सफाई आदि की व्यवस्था रहें। खरीदी के लिए आवश्यक बारदाना सहित अन्य लॉजिस्टिक्स की भी पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

      कमिश्नर श्री शुक्ला ने बैठक में बैठक में उपार्जन का तुलनात्मक अनुमान,  प्रस्तावित उपार्जन केंद्रों की संख्या, किसान पंजीयन में कृषक स्लॉट बुकिंग व्यवस्था आदि बिंदुओ पर समीक्षा की। श्री शुक्ला ने निर्देश दिए कि  खरीदी केंद्रों पर शासन द्वारा निर्धारित नॉर्म्स का गंभीरता से पालन किया जाए। व्यवस्थित जांच कर ही संस्थाओं को खरीदी का कार्य सौंपा जाए। रबी उपार्जन की नियमित मॉनिटरिंग करें। अनियमितता करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। किसानों से संबंधित शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए कंट्रोल रूम भी सक्रिय किया जाए।

राशन की कालाबाजारी पर प्रभावी नियंत्रण लगाएं

      कमिश्नर श्री शुक्ला ने बैठक में संभाग के तीनों जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की प्रगति की भी विस्तार समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए राशन की कालाबाजारी पर प्रभावी नियंत्रण लगाया जाए। राशन वितरण व्यवस्था की निरंतर माइक्रो मॉनिटरिंग करें। कमिश्नर श्री शुक्ला ने दुकान विहीन पंचायतों में दुकान खोलने की कार्यवाही भी शीघ्र करने के निर्देश तीनो जिले के जिला आपूर्ति नियंत्रक को दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री युवाअन्न दूत योजना, मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना, एफपीएस का सुदृढ़ीकरण एवं नवीन प्रदाय केंद्र खोलना आदि की भी विस्तार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। कमिश्नर श्री शुक्ला ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा कर शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

      बैठक में संयुक्त आयुक्त श्री जी सी दोहर, संयुक्त संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग श्री बिल्लया सहित खाद्य, सहकारिता, नागरिक आपूर्ति निगम , विपणन संघ आदि विभागों के संभागीय एवं जिला अधिकारी उपस्थित रहे।