बालाघाट l भारतीय डाक विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पत्र लेखन प्रतियोगिता-2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 9 वर्ष से 15 वर्ष तक की आयु के छात्र छात्राओं के लिए आयोजित है, जिसका विषय "कल्पना करो कि तुम महासागर हो" किसी को इस विषय पर पत्र लिखकर समझाना है कि जिसमें यह समझाओ कि वे तुम्हारी अच्छी देखभाल क्यों और कैसे करें??  इस प्रतियोगिता में परिमंडल स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर तीन-तीन पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। परिमंडल पर प्रथम को 25 हजार, द्वितीय को 10 और तृतीय को 5 हजार रुपये तथा राष्ट्रीय स्तर पर क्रमशः 50,25 और 10 हजार रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे। साथ ही प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन विजेता प्रविष्टियों को चयनित करेगा तथा सर्वोत्तम 03 प्रविष्ठियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 5 मार्च तक बालाघाट डाकघर में प्रविष्टि प्रस्तुत कर सकते है। यदि वैश्विक डाक संघ द्वारा चयन होने पर प्रतिभागियों को अन्य पुरस्कार भी प्रदान किये जायेंगे। स्वर्ण पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को स्विट्जरलैंड की यात्रा करने का प्रस्ताव या एक वैकल्पिक पुरस्कार दिया जाएगा ।