बाजार बंद, चक्काजाम, हजारों हजार लोग सड़क पर उतरे ...?

मऊगंज जिले में युवक और ASI की निर्मम हत्या तथा तहसीलदार समेत कई पुलिस कर्मियों के हाथ पैर तोड़ ने के बाद रीवा जिले में जन आक्रोश फूट पड़ा । आज सुबह से ही कई सामाजिक संगठन सड़कों पर उतर आए और रीवा बंद करवाने के लिए व्यापक प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने रीवा के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र शिल्पी प्लाजा में सड़क पर बैठकर आवागमन बाधित कर दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वे शहर के विभिन्न बाजारों में घूमकर दुकानदारों से प्रतिष्ठान बंद करने की अपील कर रहे थे । मृतक युवक के परिवार को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी देने की मांग भी जोर पकड़ रही है। इन संगठनों का कहना है कि जब अन्य समुदायों के मामलों में सरकार त्वरित कार्रवाई करती है, तो इस मामले में भी न्याय मिलना चाहिए। अखिल भारतीय ब्राह्मण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा ने कहा है कि अगर किसी आदिवासी की हत्या होती है, तो मुख्यमंत्री संवेदना व्यक्त करते हैं, लेकिन ब्राह्मण युवक की हत्या पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। हम केवल न्याय की मांग कर रहे हैं।