इतिहास में पहली बार BU को NAAC द्वारा प्रदान किया गया है ए ग्रेड

भोपाल l आज का दिन बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के इतिहास में अविस्मरणीय रहेगा क्योंकि पहली बार विश्वविद्यालय को वर्तमान कुलगुरु प्रोफेसर सुरेश कुमार जैन के नेतृत्व में NAAC मेंA ग्रेड प्राप्त हुआ। यह वर्तमान कुलगुरु प्रोफेसर जैन के सतत रूप से किए गए कार्यों का ही परिणाम है कि विश्वविद्यालय को आज NAAC द्वारा A ग्रेड से नवाजा गया। इस प्रयास में विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपना अमूल्य योगदान प्रदान किया और कुलगुरु द्वारा लगातार उनका उत्साह वर्धन किया गया। वर्तमान के ए ग्रेड प्राप्त होने में विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों द्वारा खासकर विभिन्न सात क्राइटेरिया कोऑर्डिनेटर एवं गठित कमेटी द्वारा सतत रूप से निरंतर प्रयास किए जाते रहे कि विश्वविद्यालय को अच्छा से अच्छा ग्रेड प्राप्त हो जिससे कि विश्वविद्यालय के प्रगति के रास्ते खुल सके। विदित हो की प्रोफेसर एसके जैन द्वारा विश्वविद्यालय के कुल गुरु बनने के बाद विश्वविद्यालय ने न सिर्फ नेक में ए ग्रेड प्राप्त किया है बल्कि विगत दो वर्षों में विश्वविद्यालय को पीएम उषा के अंतर्गत 100 करोड़ की राशि भी प्राप्त हुई जिसका उपयोग विश्वविद्यालय के शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ाने, अधो संरचना के विकास साथ ही शोध को बढ़ावा देने में उपयोगी साबित हो रहा है। इसी अवधि में विश्वविद्यालय को ग्लोबल रैंकिंग में भी महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त हुआ । यह वर्तमान नेतृत्व का ही परिणाम है जिन्होंने की अपने शिक्षकों अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ही विश्वविद्यालय की रीढ़ छात्रों को एक सकारात्मक माहौल उपलब्ध कराया जिसका की परिणाम यह हुआ है कि आज विश्वविद्यालय ए ग्रेड के साथ खड़ा है। विश्वविद्यालय को इसका एक सबसे बड़ा फायदा अब यह होगा कि डिस्टेंस मॉड से बंद पड़े संस्थान को फिर से अपने कोर्स को संचालित करने का अवसर प्राप्त हो जाएगा जो की पूर्व में मिले ग्रेड के कारण बंद हो गया था,। इसके अतिरिक्त देसी एवं विदेशी संस्थानों से शोध की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए एवं बेहतर शोध के अवसर प्रदान करने हेतु फंड एवं कोलैबोरेशन भी बढ़ेगा। अकादमिक और इंडस्ट्री पार्टनरशिप के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे। विदेशी एवं देसी संस्थाओं से भी देसी एवं विदेशी संस्थानों से भी फेलोशिप स्कॉलरशिप इत्यादि की सुविधा छात्रों को प्राप्त होगी। यूजीसी के कैटिगरी लिस्ट में शामिल होने के कारण विश्वविद्यालय माननीय कुलगुरु के निर्देशन में एवं मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने हेतु अब प्रयासरत होगा जो कि यहां के समाज के लोगों के लिए एवं विश्वविद्यालय परिवार के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी।
बेहतर प्लेसमेंट अवसर:
NAAC A ग्रेड प्राप्त करने से छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट अवसर मिलते हैं क्योंकि यह संस्थान की गुणवत्ता का प्रमाण होता है, जिससे छात्रों की रोजगार क्षमता बढ़ जाती है।
उच्च शिक्षा की गुणवत्ता:
NAAC A ग्रेड का मतलब है कि विश्वविद्यालय पाठ्यक्रम डिजाइन, शिक्षण पद्धति, संकाय योग्यता और छात्र सहायता सेवाओं में कठोर मानकों का पालन करता है।
अंतर्राष्ट्रीय सहयोग:
NAAC मान्यता से अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, अनुसंधान अनुदान और राष्ट्रीय एवं वैश्विक मंचों पर संस्थागत दृश्यता के नए रास्ते खुलते हैं। The Hindu के अनुसार, यह छात्रों के लिए विनिमय कार्यक्रमों और अंतर्राष्ट्रीय समझौतों में भी तेजी लाता है।
छात्रों के लिए लाभ:
NAAC-मान्यता प्राप्त कॉलेजों से आने वाले छात्र अन्य विश्वविद्यालय के छात्रों पर बढ़त हासिल कर सकते हैं। यह छात्रों को बेहतर शैक्षणिक स्तर, प्रयोगशालाओं, कार्यशालाओं, अवसरों, परियोजनाओं आदि तक पहुंच प्रदान करता है।