इंडो-अमेरिकन चेंबर ऑफ कॉमर्स का दावा है कि भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय कारोबार जल्द ही 5,000 करोड़ डॉलर का आंकड़ा छुएगा। भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक संबंधों की सराहना करते हुए, आईएसीसी के अध्यक्ष पंकज बोहरा ने कहा है कि 2023 में दोनों देशों ने 2,000 करोड़ डॉलर का रिकॉर्ड द्विपक्षीय कारोबार किया है। अमेरिका आज भारत का सबसे बड़ा कारोबारी साझेदार बन गया है। दोनों देशों के बीच जिस तेजी से कारोबारी संबंध विकसित हो रहे हैं, बहुत जल्द आपसी कारोबार 5,000 करोड़ डॉलर पहुंच जाएगा।