गरीबों के सपने को गारंटी से पूरा कर रही सरकार- मंत्री श्रीमती बागरी
सतना /विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश के अंतर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से विश्व की पहली ’वैदिक घड़ी’ सहित मध्यप्रदेश में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास और समस्त जिलों में साइबर तहसील का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री द्वारा विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यस कार्यक्रम को प्रदेश के सभी नगरीय निकायों और ग्रामीण क्षेत्रों में मंत्रियों, सांसदो, स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित आमजनों ने एलईडी स्क्रीन के माध्यम से देखा-सुना। प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी कोठी में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। इस अवसर पर उन्होने विकास कार्यों के शिलान्यास पट्टिका का अनावरण भी किया। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था सशक्त हुई है। उन्होने विकास को नई दिशा दी है। उन्होने देश के गरीब, युवा, अन्नदाता और नारीशक्ति की सबसे ज्यादा चिंता की है। इन सबके विकास के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। राज्यमंत्री ने कहा कि आज गरीब जिन सपनों को देखता है। उसे मोदी की गारंटी ने पूरा करने का सपना साकार किया है। उसे पक्का आशियाना देने का काम प्रधानमंत्री ने किया है। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर ऋषि पवार, कोठी नगर परिषद अध्यक्ष सुखवंती बुनकर, तहसीलदार कमलेश भदौरिया, सीएमओ पूजा द्विवेदी, रावेंद्र सिंह, यशवंत पांडेय, भूपेश पांडेय, बृजेश चौधरी, चंद्रभान कुशवाहा, राघवेंद्र सिंह सहित जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कर विकसित मध्यप्रदेश की नींव रखी है। प्रदेश के आमजनों को राजस्व कार्य की असुविधा को देखते हुये साइबर तहसील की शुरुआत की गई है। इससे आमजनों को राजस्व संबंधी प्रकरणों के कार्य करने में आसानी होगी। उन्होने कहा कि केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन वाली सरकार द्वारा विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिये समन्वय के साथ आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में शुरु की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा ने नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर वंचित रह गये लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने का काम किया है। राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने कार्यक्रम के दौरान 17 करोड़ 31 लाख रुपये लागत के विकास कार्यों की शिलान्यास पट्टिका का अनावरण भी किया। इन कार्यों में 2.5 करोड़ रुपये लागत से नगर परिषद कोठी के मंगल भवन और निरीक्षण भवन सहित विकासखंड नागौद में पिपरी से पाकर ग्राम तक 2.99 करोड़ रुपये लागत की 4 किलोमीटर की डामरीकृत रोड, 2 करोड़ रुपये लागत से ग्राम पिपरी और पाकर के मध्य सतना नदी में पुल, 1.15 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पुरवा-नदना तक 3 किलोमीटर लंबाई की डामरीकृत सड़क, 1.52 करोड़ रुपये लागत से लगना-सुसुआर मार्ग में नदी पुल का निर्माण, 1.98 करोड़ रुपये लागत से ग्राम पडरौत-बसुधा के मध्य पुल, 1.81 करोड़ रुपये लागत से ग्राम बसुधा-हिनौती की डामरीकृत सड़क, 62 लाख रुपये लागत से सिंहपुर में मंगल भवन निर्माण तथा 2.74 करोड़ रुपये लागत से विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों का निर्माण शामिल है।